उत्तराखंड राज्य स्थापना की 23वीं वर्षगांठ के अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने दीप्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

0
46

 

देहरादून।उत्तराखंड राज्य स्थापना की 23वीं वर्षगांठ के अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए राज्य की समृद्धि, खुशहाली एवं उन्नति की कामना की है।
विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों व आंदोलनकारियों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए राज्य स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा है कि तमाम संघर्षों, शहादतों एवं अत्याचार झेलने के बाद उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ। उन्होंने कहा कि अलग राज्य के लिये समर्पित शहीद आंदोलनकारियों तथा जन सामान्य के सपनों का राज्य विकसित करने के प्रयास निरंतर जारी हैं। उत्तराखंड की पहचान देश-दुनिया में देवभूमि एवं सैनिकों की भूमि के रूप में है। हमें इस पहचान को बनाए रखना है। यहां सहज, सरल, शांतिप्रिय लोग प्रदेश की ताकत भी हैं और पहचान भी, उन्होंने कहा कि हमें उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति पर नाज है।नए प्रगतिशील भारत में उत्तराखंड बढ़-चढ़कर अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहा है।

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने देहरादून के पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम ने में सम्मिलित हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here