कई वर्षों से फरार चल रहे 03 वांछित वारेंटियो को दून पुलिस ने धर दबोचा

0
60

 

अपराधियों के बचने की सारी कोशिशों को नाकाम करती दून पुलिस

विगत कई वर्षों से फरार चल रहे 03 वांछित अभियुक्तों/ वारेंटियो को दून पुलिस ने धर दबोचा

एसएसपी देहरादून के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्रवाई लगातार है जारी

नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा वर्ष 2013 तथा 2016 से वांछित चल रहे दो वारेंटियो को किया गिरफ्तार

Dehradun।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा मा0 न्यायालयों से प्राप्त वारेंटों की शत प्रतिशत तामीली तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तो की जल्द गिरफ्तारी हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा  वर्ष 2013 व 2016 से वांछित चल रहे 02 वारंटीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां अलग-अलग थानों से तीन वारंटी को गिरफ्तार किया गया है दो वारंटी को थाना नेहरू नगर नेहरू कॉलोनी तथा एक को कोतवाली नगर से गिरफ्तार किया गया है

थाना नेहरू कॉलोनी
1- सूरज थापा पुत्र स्वर्गीय श्री नर बहादुर थापा निवासी हरिपुर नवादा थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 40 वर्ष जनपद देहरादून।

2- भगवती प्रसाद भट्ट निवासी – 25/3 शास्त्री नगर देहरादून, उम्र 53 वर्ष, थाना नेहरू कॉलोनी, जनपद देहरादून

कोतवाली नगर

अभियुक्त विगत 12 वर्षों से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश न होकर लगातार फरार चल रहा था।

नाम पता अभियुक्त
वाहिद पुत्र फुरकान निवासी वाहिद डेयरी कॉवली रोड, चौकी लक्ष्मणचौक कोतवाली नगर, जनपद देहरादून उम्र-38 वर्ष

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here