देवभूमि उत्तराखंड में गूँजे माँ श्यामा काली के जयकारे ।

0
48
bktc ad 6 dec

 

देहरादून।सर्राफा मंडल देहरादून की इकाई सर्वजनिन श्री श्री श्यामा काली पूजा समिति(रजि) के द्धारा आज  पूजा आरती भव्य बंगाली रीतिरिवाज अनुसार बंगाल से आये पंडित चिन्मयानंद मिश्रा द्वारा पूर्ण की गई।उसके
उपरांत भंडारे का सफल आयोजन किया गया जिसमें स्थानिए एवं सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया एवं माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

बच्चो द्वारा शाम 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रखंला देखने को मिली जिसमे सांस्कृतिक नित्य, गायन, धर्म के विषय मे प्रश्नोतरी प्रतियोगिता इत्यादि को सम्लित किया गया। जिसका भक्तों द्वारा काफी प्रोत्साहन प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को समिति की ओर से भी सम्मान प्रदान किया गया।

सर्राफा मंडल के मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र ढल्ला द्वारा जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि सर्वजनिंन श्री श्री श्यामा काली पूजा उत्सव समिति रजि द्वारा दिनाँक 15 नवंबर को कनकंजली कार्यक्रम 10 बजे प्रातः उसके उपरांत मूर्ति विसर्जन दोपहर 2 बजे किया जाना सुनिश्चित है।

कार्यक्रम में सर्राफा मंडल अध्यक्ष श्री सुनील मेसोन, काली पूजा समिति के संग्रक्षक जुगल मायती एवं अन्य साथी तपन मन्ना, सनथ सामंता, राम कृष्ण जना, गौतम सासमल,नीलू दोलाई, प्रसन्नजीत अदक, उत्तम सासमल, अरुण दंडपत कमल, गोपाल, बासुदेव इत्यादि मौजूद रहे।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here