पूर्व ड्राइवर ही निकला चोरी का मास्टर माइण्ड।

0
40
bktc ad 6 dec

 

चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।
पूर्व ड्राइवर ही निकला चोरी का मास्टर माइण्ड, थाना राजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अभियुक्त के कब्जे से चुराई गयी ज्वैलरी व नगदी को किया बरामद।

देहरादून। दिनाँक 27-11-2023 को वादी  आशुतोष जोशी निवासी बी-6/203 पैसेफिक गोल्फ स्टेट, थाना राजपुर, जनपद देहरादून द्वारा थाना राजपुर पर लिखित तहरीर दी की दिनांक 26-11-2023 को दोपहर के समय वह अपनी पत्नी एव पुत्र के साथ दवा लेने के लिये बाहर गये थे, जब वापस आये तो देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा साफ्ट की खिडकी को तोडकर घर के अन्दर से जेवरात तथा नगदी (डालर) चोरी कर लिये हैं। वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना राजपुर पर मु0अ0सं0- 319/2023 धारा 380/454 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष राजपुर को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा पूर्व चोरी के अपराध में जेल गये अभियुक्तो का सत्यापन करते हुए उनकी अध्यतन स्थिती की जानकारी एकत्रित की गयी व घटनास्थल के आस-पास के कुल 20 सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए पूर्व में वादी के घर पर काम करने वाले कर्मचारियो का सत्यापन किया गया। सीसीटीवी के अवलोकन से एक व्यक्ति के कमरे के अन्दर आने तथा घटना के बाद जाने का फुटेज प्राप्त हुआ, जिसके सम्बन्ध में जानकारी करते हुए पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29-11-2023 को मुखबिर की सूचना पर ओरचिड पार्क जाने वाले रास्ते से घटना में संलिप्त अभियुक्त सन्तोष थापा को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से दिनांक 26-11-2023 को वादी के घर से चोरी किये गये जेवरात व नगदी (डालर) बरामद हुए।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह 05-06 महीने पहले पैसेफिक गोल्फ स्टेट में आशुतोष जोशी के यहां ड्राईवर का काम करता था तथा कुछ समय पूर्व ही उसके द्वारा वहा से काम छोड दिया गया था। दिनांक 26-11-23 को अभियुक्त किसी काम से पैसेफिक गोल्फ स्टेट में गया था, तभी उसके द्वारा वादी को अपने परिवार के साथ घर से बाहर जाते हुए देखा, जिस पर उसके द्वारा आशुतोष जोशी के घर जाकर साफ्ट की खिड़की को पेचकस से तोड़कर उनके घर से सोने तथा चाँदी की ज्वैलरी व नगदी (डालर) चोरी कर लिये। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here