फर्जी रजिस्ट्री घोटाले में 13 अभियुक्तो के विरुद्ध गैगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

0
34

 

White Collar Criminals के विरुद्ध दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही

फर्जी रजिस्ट्री घोटाले में 13 अभियुक्तो के विरुद्ध गैगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

अभियुक्तो द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को किया जा रहा है चिन्हित, जल्द होगी जब्तीकरण की कार्यवाही

 

देहरादून।फर्जी रजिस्ट्री घोटाले मामले में थाना कोतवाली में पंजीकृत अभियोगो में पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त कमल विरमानी सहित कई अन्य अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया था। उक्त सभी अभियुक्तो द्वारा गिरोह बनाकर जमीनो के कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुये लोगो से धोखाधड़ी की गयी थी, उक्त सभी अभियुक्तो के विरुद्ध पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुये मुख्य अभियुक्त कमल विरमानी सहित 13 अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सँ0 586/23 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उक्त सभी अभियुक्तो द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति चिन्हिकरण की कार्यवाही की जा रही है, जल्द ही अभियुक्तो की अवैध सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

नाम पता अभियुक्त :

1- कमल विरमानी पुत्र स्व0 श्री एच0सी0 विरमानी निवासी- 42 ए ईदगाह रोड़ चकराता रोड़, थाना कैन्ट देहरादून, उम्र 51 वर्ष *( गैग लीडर )*
2- इमरान अहमद पुत्र स्व0 तौहित अहमद निवासी 226 /2 आकाश दीप कॉलोनी बल्लूपुर रोड़, थाना कैन्ट, देहरादून, उम्र 34 वर्ष
3- अजय सिंह क्षेत्री पुत्र देवानन्द सिंह क्षेत्री निवासी 21 गांधीनगर बल्लुपुर रोड, थाना कैन्ट, देहरादून, उम्र 50 वर्ष
4- रोहताश सिंह पुत्र स्व0 महेन्द्र सिंह निवासी 126 गुरु रोड थाना पटेलनगर देहरादून, उम्र 42 वर्ष मूल पता- पुनसिका, थाना रामपुरा, जिला रेवाड़ी, हरियाणा
5- विकास पाण्डेय पुत्र इन्देश पाण्डेय निवासी दुर्गा एन्क्लेव बंजारावाला, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 40 वर्ष
6- महेश चन्द उर्फ छोटा पंडित पुत्र स्व0 कैलाश चन्द निवासी पुष्पाजंलि जनता रोड सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र 53 वर्ष
7- अजय मोहन पालीवाल पुत्र मनमोहन पालीवाल निवासी बी0 ब्लांक गली न0 2 आर्दशनगर मुजफ्फरनगर, उ0प्र0, उम्र 53 वर्ष
8- मक्खन सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम नगलिया खुर्द थाना माधव टाड़ा, जिला पीलीभीत, उ0प्र0
9- सन्तोष अग्रवाल पुत्र स्व0 पन्नालाल अग्रवाल निवासी ग्राम चाल खोवा बोगी बिल डिब्रूगढ असम हाल पता – ग्राम आमपुरी, थाना बिजनी जिला चिराग, बी0टी0ए0डी0, असम, उम्र 49 वर्ष
10- दीपचन्द अग्रवाल पुत्र मोतीलाल अग्रवाल निवासी ग्राम चाल खोवा बोगी बिल डिब्रूगढ असम हाल पता – छापरी वार्ड नम्बर 08, मानिकपुर, जिला डिब्रूगढ, असम, उम्र 44 वर्ष
11- डालचन्द पुत्र चोखे सिंह निवासी 28 –ए नई बस्ती रेसकोर्स थाना नेहरु कॉलोनी देहरादून उम्र 58 वर्ष
12- विशाल कुमार पुत्र मांगेराम निवासी शान्तिनगर भोपा रोड कुकडा थाना नई मंडी, जिला मुजफ्फरनगर, उ0प्र0, उम्र 44 वर्ष
13- सुखदेव सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी कोटला अफगाना रोड नियर निहाल फीड वार्ड नम्बर 01, शाहनेवाल, लुधियाना, पंजाब

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here