महाराष्ट्र से आये तीरंदाजी के खिलाड़ियो से मुलाक़ात करते कृषि मंत्री गणेश जोशी

0
10
bktc ad 6 dec

 

देहरादून  के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से उनके कैम्प कार्यालय में महाराष्ट्र से आये हुए तीरंदाजी खिलाड़ियों ने शिष्टाचार भेंट की। भेंटवार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को अपनी ओर से शुभकामनाऐं प्रेषित की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को पुष्पगुच्छ भेंट किये और मिष्ठान खिलाया।

प्रतिनिधिमण्डल के नेतृत्व कर रहे हरीश चन्द्र घोड़के ने बताया कि साउथ जोन से नेशनल सीबीएसई तीरंदाजी खेल का आयोजन इस वर्श देहरादून के सोशल बलूनी स्कूल में 05 से 10 नवम्बर तक किया जा रहा है। जिसमें अंडर 17 और अंडर 14 की टीमों ने हिस्सा लिया। घोड़के ने बताया कि अंडर 17 में वीरेन्द्र घोड़के ने सिल्वर मेडल, अंडर 14 में राजनंदनी मोरे ने सिल्वर मेडल तथा मिक्स टीम में वीरेन्द्र घोड़के और राजनन्दनी बोड़के ने सिल्वर मेडल सहित विद्या प्रतिष्ठान इंग्लिश मीडियम स्कूल इंद्रपुर के वीरेन्द्र गोड़से, नैतिक, विश्वजीत और प्रणय ने भी प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर हरीश चंद्र घोड़के, भगवान कोडेकर, हनुमंत बोड़के, नानासाहिब मोरे, सतीश जवादे, अम्बदत बड़गर, पूनम जावड़े, गणेश मैससे, निलेश, स्वेता कदम सहित महाराष्ट्र के कई विद्यालयो के बच्चे उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here