मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी देहरादून ने सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध चलायाअभियान।

0
41
bktc ad 6 dec

चालान  से 350100 ₹ प्राप्त किए।

9.5 कुंटल जप्त की SUP।

देहरादून। दिनांक 31 मई को निरंजनपुर सब्जी मंडी में कई दिनों की रेकी करने के उपरांत नगर निगम स्तर से पांच टीमों का गठन किया गया जिसमे दो बड़े पिकअप वाहन तथा दो बोलोरो वाहनों के साथ 5 सेनेटरी इंस्पेक्टर 10 सुपरवाइजर एवं 20 पर्यावरण मित्रों तथा मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी देहरादून के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्धअभियान चलाया गया।
अभियान में निरंजनपुर सब्जी मंडी में व्यापक रूप से इस्तेमाल हो रही सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त की गई साथ ही बड़े दुकानदारों से साढ़े नो क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक का जपतिकरण किया गया तथा दो अन्य राहगीरों से पन्नी की खरीद फरोख्त पर भी जुर्माना लगाया गया चालानी कार्रवाई में कुल सात लोगों से ₹ 350100 का जुर्माना वसूला गया।
सुबह 7:00 बजे निरंजनपुर मंडी के बाहर पांच टीमें गठित करी गई प्रत्येक टीम में एक सेनेटरी इंस्पेक्टर दो सुपरवाइजर तथा चार-चार पर्यावरण मित्र के साथ प्रत्येक टीम को एक वाहन की व्यवस्था की गई, जिससे कि आज की छापामार कार्रवाई पूर्व से चिन्हित किए गए पांच स्थलों पर ठीक 7:00 बजे छापा मारा गया तथा बिना किसी विरोध के कार्रवाई को पूर्ण रूप से सफलता के साथ पूर्ण किया गया कार्रवाई शुरू होते ही पूर्ण मंडी परिसर में व्यापारियों के बीच डर का माहौल व्याप्त हो गया।
टीम में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अविनाश खन्ना सेनेटरी इंस्पेक्टर राजेश बहुगुणा, मनोज, राजेश ,पुष्पा रौथान , भूपेंद्र तथा अन्य उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here