देहरादून।राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून में हुई डकैती मामले पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने करीब एक सप्ताह बाद भी रिलायंस ज्वैलरी शोरुम में हुई डकैती के मामले मे आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर नाराजगी व्यक्त की है। नाराज कांग्रेसियों ने गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर धरना दिया….इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया है। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून प्रत्यूष सिंह को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर राज्य की बदहाल कानून में सुधार की मांग की है। वहीं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने बदहाल कानून व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।