दून पुलिस ने निभाया मानवता का फ़र्ज़
Dehradun। थाना रायवाला 28.12.2023 को थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत छिद्दरवाला के पास तीन पानी पुलिया फ्लाईओवर के नीचे नदी मे बरामद एक अज्ञात / लावारिस शव जो की सड़ी गली अवस्था मे पाया गया था । जिसको दिनाक 24.12.2023 से शिनाख्त की कार्यवाही हेतु एम्स अस्पताल ऋषिकेश मोर्चरी मे रखवाया गया था । शव के शिनाख्त हेतु प्रयास किये गये किन्तु शिनाख्त नही हो पायी । जिस कारण शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर थाना रायवाला पुलिस द्वारा अज्ञात लावारिस शव का हिंदू रिति – रिवाज के साथ अन्तिम संस्कार किया गया ।