संजय कुमार को मिलेगा नेशनल फेलोशिप अवार्ड।

0
42

संजय कुमार दिल्ली में राष्ट्रीय अवार्ड से होंगे सम्मानित।

देहरादून।पछवादून के विकासखंड सहसपुर – शंकरपुर निवासी और समाजसेवी संजय कुमार को भारतीय दलित साहित्य अकादमी के 39 वे राष्ट्रीय सम्मेलन में 10 दिसंबर 2023 को “बाबा साहेब डॉ0 बी आर अंबेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड 2023” से सम्मानित किया जाएगा ।
उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रो0 जयपाल सिंह ने बताया कि संजय कुमार लगभग 15 – 20 वर्षों से पिछड़े समाज के उत्थान के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्य करते रहे हैं। उन्होंने विभिन्न जागरूकता अभियानों, विभिन्न संगठनों, विभिन्न पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस हेतु उत्तराखंड प्रदेश की ओर से उपरोक्त फेलोशिप के लिए उनका नाम राष्ट्रीय स्तर पर भेजा गया था, जिसमें उनका चयन हुआ है।
अकादमी राष्ट्रीय स्तर पर उन लोगों को सम्मानित करती है जो दबे कुचले व वंचित समाज के उत्थान में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। उल्लेखनीय है कि संजय कुमार की पत्नी बेबीरानी इस समय शंकरपुर हुकूमतपुर की निर्वाचित ग्राम प्रधान भी है। यह पुरस्कार मिलने पर क्षेत्र के मंगतराम कटारिया, राजेश कुमार, होशियार सिंह मेहता, कालूराम मेहता, बृजेंद्र कुमार, मधु रानी, प्रतिभा, प्रमोद कुमार, जितेंद्र सिंह बुटोइया, दर्शन लाल, मानसिंह, महेंद्र सिंह मेघराज सिंह किरण पाल आदि सैकड़ो लोगों ने उनको बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here