देहरादून में गैस रिसाव के धमाके से झुलसे 05 व्यक्ति

0
5

 

LPG सिलिंडर से गैस रिसाव के कारण हुए धमाके से झुलसे 05 व्यक्ति

पटेल नगर क्षेत्र में घर में हुए धमाके की सूचना पर मौके पर पहुंची थी पुलिस

मौके पर फॉरेंसिक टीम तथा बम डिस्पोजल स्क्वाड को बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से किया निरीक्षण

एलपीजी सिलेंडर में रात भर रिसाव तथा बिजली के तारों से हुई स्पार्किंग के कारण ब्लास्ट होना आया प्रकाश में

देहरादून। दिनांक 27/07/2025 की प्रातः कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे टपरी, पूर्वी पटेलनगर में एक घर में ब्लास्ट हुआ है, जिसमें पाँच लोग घायल हो गए है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर मय फोर्स के मौके पर पहुँचे। मौके पर दो व्यस्क और तीन बच्चे झुलसे हुए थे, जिन्हें 108 के माध्यम से दून अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम व BDS टीम को भी जांच हेतु बुलाया गया तो प्रकाश में आया कि एक छोटे से कमरे में घायल विजय साहू अपने बच्चों सहित रहता था। रात्रि से कमरे के खिड़की दरवाजे पूरी तरह से बंद थे। उसी कमरे में खाने के गैस सिलिंडर चूल्हा लगा हुआ है, जिसमे से रात्रि से धीरे धीरे गैस रिसाव होता रहा और सुबह 6:45 बजे के आस पास बिजली के स्विच में लगी नंगी तार में हल्की सी स्पार्किंग होने पर कमरे में गैस में आग लग गई और धमाका हुआ, जिस कारण परिवारजन झुलस गए और एक दीवार का हिस्सा व दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हों गया। फ़ॉरेंसिक जांच में घटना का कारण LPG रिसाव व घायलों की चोट का कारण LPG Flame Burn आया है।

घायलो का इलाज दून अस्पताल में जारी है।

घायलो का विवरण

1- विजय साहू पुत्र अशरफी लाल निवासी ग्राम असहीपुर थाना व जिला बलरामपुर उत्तर प्रदेश हाल टपरी थाना पटेलनगर देहरादून उम्र – 38 वर्ष
2-  सुनीता पत्नी विजय साहू उम्र – 35 वर्ष
3- अमर उम्र 11 साल
4- सनी उम्र – 8 वर्ष
5- ⁠अनामिका – 8 वर्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here