पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे,उत्तराखंड से जुड़े छांगुर बाबा के तार, पैसों का झांसा देकर कराया था धर्मांतरण,

0
6

सोशल मीडिया के जरिए युवतियों को प्रेमजाल में फंसाता था गिरोह

देश के कई राज्यों में फैला है नेटवर्क

दिल्ली ले जाकर युवतियों पर बनाते थे निकाह का दबाव

पीड़िता ने की भावुक अपील

पाकिस्तान से लेकर दुबई तक जुड़े हैं तार

देहरादून।छांगुर बाबा के तार अब उत्तराखंड से भी जुड़ गए हैं। पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो युवतियों को प्रेमजाल में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह के लिए दबाव बना रहा था। बता दें इस गैंग के तार पाकिस्तान और दुबई से जुड़े हुए थे।

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरोह सोशल मीडिया के जरिए युवतियों को प्रेमजाल में फंसाता था, फिर पैसों का झांसा देकर उन पर धर्म परिवर्तन और निकाह का दबाव बनाता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस नेटवर्क के तार पाकिस्तान और दुबई तक जुड़े हैं। लड़कियों के प्रति सहानुभूति दिखाकर और उनका विश्वास जीतकर, उनका ब्रेनवॉश किया गया था। ताकि वे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रोत्साहित हो सकें।

रानीपोखरी निवासी एक युवती की शिकायत पर शुरू हुई जांच ने इस पूरे रैकेट का भंडाफोड़ किया। आरोप है कि गिरोह पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती कर भरोसा जीतता, फिर ऑनलाइन कुरान की तालीम देकर मानसिक रूप से युवतियों को प्रभावित करता था। बाद में मुस्लिम पहचान छिपाकर संपर्क करने वाले युवक दिल्ली ले जाकर निकाह का दबाव डालते थे।

जांच के दौरान पुलिस ने बरेली निवासी एक और युवती को रेस्क्यू किया है। पुलिस के अनुसार अब तक इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल रहमान, अब्दुल रहीम, अब्दुल रशीद, अब्दुल सत्तार, आशया उर्फ़ कृष्णा और महेंद्र उर्फ़ प्रेमपाल सिंह शामिल हैं। पुलिस के अनुसार गिरोह का नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला है और जांच अभी जारी है।

वहीं, इस घटनाक्रम से बाहर निकली एक युवती ने समाज से भावुक अपील की है। पीड़िता ने अपील कर कहा कि अपने बच्चों को धर्म के बारे में सही जानकारी दी जानी चाहिए। उन्होंने माता-पिता से आग्रह किया कि वे बच्चों से संवाद बनाए रखें और उनकी गतिविधियों पर नज़र रखें, ताकि कोई उन्हें गुमराह न कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here