पिता का आकस्मिक निधन, पढाई पर संकट, DM ने थामा रिहान का हाथ

0
5

 

शतप्रतिशत फीस माफी करा डीएम ने रिहान की पढाई रखी जारी।

डीएम के अनुरोध पर स्कूल प्रबन्धन से अगले ही दिन प्रधानाध्यापक को शतप्रतिशत् फीस माफी का पत्र जारी।

गजाला ने अपने बेटे रिहान की फीस माफी की डीएम से लगाई थी गुहार।

देहरादून । बीते सप्ताह शहीद भगत सिंह कालोनी निवासी दुखियारी मॉ गजाला जिनके पति की हाल ही में मृत्यु हुई है, डीएम सविन बंसल से मिल कर अपनी फरियाद लगाई कि बच्चें की स्कूल फीस न दे पाने से बेटे रिहान की पढाई बाधित होने की बात कहकर पढाई जारी रखने का अनुरोध किया।

जिलाधिकारी सविन बसंल ने संकटाग्रस्त रिहान की पढाई जारी रखने हेतु एसजीआरआर एजुकेशन मिशन से अनुरोध किया । मिशन द्वारा स्कूल के प्रधानाध्यापक को रिहान की शत प्रतिशत फीस माफी का पत्र जारी कर दिया।
विगत 25 जुलाई को रिहान की मा गजाला ने डीएम से मिलकर अपना दुखड़ा सुनाया था रिहान के पिता की हॉल ही मृत्यु हो गई है। परिवार का आर्थिकी का कोई साधन नही है परिवार के भरणपोषण की जिम्मेदारी रिहान पर आ गई है, रिहान को शाम को कैमिस्ट की दुकान पर कार्य कर परिवार और अपनी पढाई का खर्चा उठाता है, जिस पर जिलाधिकारी ने एसजीआरआर एजुकेशन मिशन को रिहान की फीस माफी का अनुरोध किया।
जिला प्रशासन के इस समय इस प्रकार के बहुत से प्रकरण आ रहे हैं, जिनमें बच्चों की फीस माफी या बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला, विधवा महिला के रोजगार और आर्थिक सहायता से सम्बन्धित प्रकारण आते है जिस पर जिला प्रशासन त्वरित कार्यवाही कर रहा है। जिससे जिला प्रशासन एवं सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here