उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव से की भेंट, कोटद्वार क्षेत्र की तीन प्रमुख परियोजनाओं को लेकर रखी मांग

0
7

स्थानीय अर्थव्यवस्था और प्रकृति संरक्षण — दोनों को समान रूप से सशक्त करेगा :ऋतु खण्डूडी भूषण         

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने नई दिल्ली में भारत सरकार के  वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से जुड़े तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। जिनमें से
1 लालढांग-चिल्लरखाल रोड।
2 जंगल सफारी।
3 पक्षी अभ्यारण्य।
उक्त तीनों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु मांग पत्र सौंपा।

ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया कि प्रस्तावित जंगल सफारी और पक्षी अभ्यारण्य कोटद्वार के समृद्ध वन क्षेत्र, जैव विविधता और प्राकृतिक संपदा को एक नई पहचान देने की दिशा में अहम कदम होगा। यहां पाई जाने वाली विभिन्न पक्षी और वन्यजीव प्रजातियाँ देशभर के प्रकृति प्रेमियों, पक्षी विशेषज्ञों और साहसिक पर्यटकों को आकर्षित करेंगी। साथ ही, इससे स्थानीय युवाओं के लिए स्वरोजगार और पर्यटन आधारित अवसरों का भी विस्तार होगा।

इसके अतिरिक्त, लालढांग-चिल्लरखाल रोड को शीघ्र पूरा करने की मांग भी प्रमुखता से रखी गई। यह सड़क कोटद्वारवासियों के लिए हरिद्वार और देहरादून जैसे प्रमुख शहरों तक आवागमन को सहज और सुगम बनाएगी, साथ ही क्षेत्रीय विकास को गति देगी।

ऋतु खण्डूडी ने कहा कि कोटद्वार को आत्मनिर्भर, हरित और पर्यटक-अनुकूल क्षेत्र बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कार्य है, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था और प्रकृति संरक्षण — दोनों को समान रूप से सशक्त करेगा।

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने इन सभी प्रस्तावों की संभावनाओं को गंभीरता से स्वीकारते हुए इको-टूरिज्म को प्राथमिकता देने तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here