धामी सरकार ने 11 नेताओं को बाँटे दायित्व,
विभिन्न आयोग, परिषद, समिति और निगमों में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त करने के आदेश किए जारी
सरकार ने ठीक 77 दिन बाद दायित्वों की दूसरी लिस्ट की जारी
इससे पहले 27 सितंबर को सरकार ने 10 वरिष्ठ नेताओं को बांटे थे दायित्व
सरकार में भागीदारी की उम्मीद लगाएभाजपा नेताओं की मुराद हुई पूरी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हरी झंडी के बाद आदेश जारी
1-विनोद उनियाल उपाध्यक्ष- राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद
2- डा.देवेंद्र भसीन उपाध्यक्ष-राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति
3 विश्वास डाबर उपाध्यक्ष-अवस्थापना अनुश्रवण परिषद
4 चंडीप्रसाद भट्ट उपाध्यक्ष-सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद
5-श्यामवीर सैनी उपाध्यक्ष-प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति
6-राजकुमार उपाध्यक्ष-उत्तराखंड बागवानी विकास परिषद
7-दीपक मेहरा उपाध्यक्ष-उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति
8-विनय रोहिला उपाध्यक्ष-राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति
9- उत्तम दत्ता उपाध्यक्ष- मत्स्य पालक अभिकरण
10- दिनेश आर्य उपाध्यक्ष-राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण परिषद
11-गणेश भंडारी उपाध्यक्ष-राज्य स्तरीय लघु सिंचाई सलाहकार समिति