बाल वैज्ञानिक किशन चंद्र की प्रतिभा को लगे पंख, अब जापान में किशन का विज्ञान मॉडल बटोरेगा सुर्खियां।

0
44
bktc ad 6 dec

किशन का विज्ञान मॉडल व्हीट एंड क्रॉप कटिंग मशीन को अब जापान में भी प्रदर्शित किया जाएगा

पौड़ी के बाल वैज्ञानिक किशन चंद्र की प्रतिभा को अब पंख लगे।

खिर्सू ब्लॉक के इंटर कॉलेज ढामकेश्वर में कक्षा 8वी का छात्र है किशन।

Dehradun।पौड़ी के बाल वैज्ञानिक किशन चंद्र की प्रतिभा को अब पंख लगे हैं खिर्सू ब्लॉक के इंटर कॉलेज ढामकेश्वर में कक्षा 8वी के छात्र किशन का विज्ञान मॉडल व्हीट एंड क्रॉप कटिंग मशीन को अब जापान में प्रदर्शित किया जाएगा जिससे किशन काफी उत्साहित हैं प्रतिभा के धनी किशन का विज्ञान मॉडल कृषि साधनों के जरिए खेती को आसान बनाने का है जिसका फायदा काश्तकार ले पाए दरअसल किशन जब अपनी मां और गांव के लोगों को गेहूं की फसल को घंटो काटते देखता था तो उसे ये ख्याल आया की कृषि साधनों की मदद से क्रॉप कटिंग के तरीके को आसान बनाया जा सकता है और फिर किशन ने स्कूल शिक्षक आशीष से अपनी आइडिया को पूरा करने के लिए मदद मांगी और इस मॉडल को पूरा करने में जुट गए पौड़ी जिले में इंस्पायर अवार्ड के बाद किशन का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ और यहां भी किशन ने अपने हुनर को प्रदर्शित किया और अब उनका मॉडल जापान में मई माह में प्रदर्शित होगा किशन के हुनर को देख हर कोई हैरान है और अब इस साल के इंस्पायर अवार्ड में भी बाल वैज्ञानिक छात्र अपनी प्रतिभा को राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में हो रहे इंस्पायर अवार्ड में प्रदर्शित कर रहे हैं ताकि उनकी प्रतिभा को भी पंख लग सके।
किशन का कहना है कि पहले इस मॉडल को बनाने में करीब दस हजार का खर्चा आया क्योंकि इस मॉडल को पहली बार बनाने में कई बार मॉडल में फेरबदल किया गया  लेकिन अब इस मॉडल को बनाने में 3 से ₹4000 ही लगेंगे। वही किशन अपने मॉडल को देखकर बहुत खुश नजर आ रहा है उसका कहना है कि इस मॉडल को बनाने में उसके गुरुजनों का भी बहुत बड़ा योगदान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here