इस सम्बंध में मुख्य सचिव, उत्तराखंड सरकार तथा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के चैयरमेन से दूरभाष पर वार्ता की।
अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने अंग्रेजी व हिंदी पाठ्यक्रम के सिलेबस में लगभग 25% पाठ्य सामग्री का अंतर होने के कारण संशोधित पाठ्यक्रम जारी करवाने के लिए मदद का अनुरोध किया।
देहरादून। देहरादून आवास पर पीसीएस परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर मुख्य परीक्षा के लिये जारी अंग्रेजी व हिंदी पाठ्यक्रम के सिलेबस में लगभग 25% पाठ्य सामग्री का अंतर होने के कारण संशोधित पाठ्यक्रम जारी करवाने तथा राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों के युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तैयारी हेतु अतिरिक्त समय दिलवाये जाने हेतु यथासंभव मदद का अनुरोध किया।
इस सम्बंध में मुख्य सचिव, उत्तराखंड सरकार तथा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के चैयरमेन से दूरभाष पर वार्ता कर उनको पाठ्यक्रम में भिन्नता के कारण प्रदेश के हिंदी भाषी अभ्यर्थियों को होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराते हुए पीसीएस मुख्य परीक्षा का यथाशीघ्र संशोधित पाठ्यक्रम जारी करने तथा तैयारी हेतु अभ्यर्थियों को अतिरिक्त समय भी दिये जाने का आग्रह किया।