ऋषिकेश एम्स अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर युवक के साथ 10 लाख 50 हजार रुपये की करी थी धोखाधड़ी

0
33
bktc ad 6 dec

 

नौकरी  दिलाने के नाम पर लोगो से ठगी करने वाला अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में।

अभियुक्त के विरुद्ध वर्ष 2023 में थाना क्लेमेंट टाउन पर दर्ज हुआ था अभियोग।

अभियोग दर्ज होने के बाद विगत 01 वर्ष से अभियुक्त पुलिस से बचते हुए लगातार चल रहा था फरार।

देहरादून।दिनांक 26-08-2023 को वादी अमित कुमार पुत्र रामानंद निवासी ग्राम व पोस्ट बुगावाला, हरिद्वार द्वारा थाना क्लेमेंटटाउन मे आकर एक प्रार्थना पत्र खुद के साथ ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल में नौकरी लगाने के नाम पर कुश उनियाल नाम के व्यक्ति द्वारा 10,50,000 रुपयो की धोखाधड़ी किए जाने के संबंध में तहरीर दी थी। जिस पर थाना क्लेमेंटटाउन द्वारा तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, पुलिस टीम द्वारा घटना में वांछित अभियुक्त को जीआईसी इंटर कॉलेज निकट कारगी चौक थाना पटेल नगर के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसे मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

नाम/ पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- कुश उनियाल पुत्र भवानी प्रसाद निवासी म0नं0.599 शास्त्री मार्ग सुभाष नगर, थाना क्लेमेंट टाउन, जनपद देहरादून, हाल पता म0 नं0 144 नियर सैंडलवुड स्कूल, बंजारावाला, थाना पटेल नगर, जनपद देहरादून, उम्र 36 वर्ष।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here