चारधाम यात्रा मार्ग स्थित बीकेटीसी के सभी विश्राम गृह तीर्थयात्रियों को निशुल्क उपलब्ध रहेंगे: हेमंत द्विवेदी

0
3

 

देहरादून: श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने उत्तरकाशी के श्री गंगोत्री धाम मार्ग पर स्थित धराली में अतिवृष्टि से हुए जन धन की हानि पर दु:ख जताया है वही तीर्थयात्रियों से अपील की है कि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार धामों की यात्रा करें।

इसी परिप्रेक्ष्य में बीकेटीसी अध्यक्ष ने श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति की यात्रा मार्ग स्थित सभी धर्मशालाओं एवं विश्राम गृहों को आपदा तथा अतिवृष्टि जैसी स्थिति में तीर्थयात्रियों को निशुल्क उपलब्ध करवाने के आदेश दिये है। इस यात्रा वर्ष बरसात के मौसम में किसी भी आपदा तथा संकट में चारधाम तीर्थयात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।इस संबंध में अधिकारिक आदेश जारी कर दिये गये हैं।

भारी बारिश के कारण श्री बदरीनाथ – केदारनाथ यात्रा मार्ग भी जगह-जगह बाधित हो रहा है जिससे तीर्थयात्री समय पर अपने गंतव्य तक नही पहुंच पा रहे है ऐसी स्थिति में आवासीय व्यवस्था हेतु मंदिर समिति ने तीर्थयात्रियों की सहायता हेतु यह निर्णय लिया है।

उल्लेखनीय है कि बीकेटीसी के ऋषिकेश सहित देवप्रयाग, टिहरी, घनशाली, पौड़ी, श्रीनगर, रूद्रप्रयाग, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग
तथा श्री बदरीनाथ मार्ग पर चमोली, नंदप्रयाग, जोशीमठ, श्री बदरीनाथ धाम में धर्मशालाएं/ विश्राम गृह स्थित है जहां तीर्थयात्रियों से आवासीय व्यवस्था हेतु सीमित शुल्क लिया जाता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here