घरों में नौकरानी रखने वालो हो जाओ सावधान

0
43

 

8,00,000/- (आठ लाख) रू0 मूल्य के कीमती आभूषणों की चोरी की घटना का दून पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया खुलासा ।

घर की नौकरानी ही निकली घर का भेदी पति के साथ मिलकर दिया चोरी की घटना को अंजाम।

06 मिनट के अन्दर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हुआ नौकरानी का पति, घटना के दौरान नौकरानी विडियो कॉल पर अभियुक्त को दे रही थी घर की पूरी जानकारी ।

अभियुक्त द्वारा पहनी टी-शर्ट व नौकरानी के मोबाईल में मौजूद उसके पति के फोटो में पति द्वारा पहनी टी-शर्ट के मिलान से हुआ घटना का खुलासा।

रायपुर पुलिस ने चोरी के आभूषणों के साथ अभियुक्त दम्पत्ति को दिल्ली से किया गिरफ्तार ।

देहरादून।दिनांक: 29-05-24 को वादी श्री पल्लव शर्मा पुत्र अनूप शर्मा निवासी 159 एमडीडीए कालोनी थाना रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर पर लिखित शिकायत दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर के आलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे लगभग 8,00,000 (आठ लाख) रू/- के कीमती सोने चांदी के आभूषणों को चोरी कर लिया है। जिस पर थाना रायपुर पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। घटना के शीघ्र अनावरण, अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी, साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक किया गया। जांच के दौरान प्रकाश में आया कि वादी के घर में एक महिला काम करती है जिसका पति वर्तमान में दिल्ली में रहता है । जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा कोई भी संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया तथा अपने पति का काफी समय से दिल्ली में होना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा चैक किये गये सीसीटीवी कैमरो में अभियुक्त द्वारा मुंह पर कपड़ा लपेटकर आना व जाना पाया गया तथा एक सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी पायी गयी जिसमें एक फूल व कुछ लिखा होना पाया गया। घटना के मात्र 06 मिनट में घटित होने से घटना किसी जानकार के शामिल होने की प्रबल सम्भावना पायी गयी । घरवालों से नौकरानी से व अन्य जानकार लोगों से लगातार पूछताछ की गयी पुलिस टीम द्वारा नौकरानी के मोबाईल को अच्छे से चैक करने पर पाया गया कि उसके द्वारा घटना से पूर्व अपने पति को व्हाटसप काल की गयी थी । जिसका नौकरानी संतोष जनक जबाब नहीं दे पायी इसके अतिरिक्त नौकरानी के मोबाईल की गैलरी में उसके पति की एक ऐसी फोटो प्राप्त हुयी जिसमें हुबहु वैसी ही टी-शर्ट पायी गयी जिसे घटना में लिप्त व्यक्ति द्वारा पहनी हुयी थी । उसके पश्चात नौकरानी के पति की लोकेशन प्राप्त की गयी तो महिला के पति की लोकेशन घटना के समय घटनास्थल पर होनी पाई गई । सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने पति के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। महिला से उसके पति के विषय में अन्य जानकारी प्राप्त कर दिल्ली में दबिश देकर महिला के पति को गिरफ्तार किया गया। जिससे चोरी किये गये शत प्रतिशत आभूषणों को बरामद किया गया। अभियुक्तगणों को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण
1-कुलदीप पुत्र स्व0 हरिचन्द
2-प्रीती पत्नी कुलदीप
निवासीगण सुल्तानपुरी दिल्ली हाल पता एमडीडीए कालोनी थाना रायपुर देहरादून

बरामदगी का विवरणः-
01: चोरी की घटना में चोरी की गई सोनी व चांदी की लगभग 08 लाख रू0 की ज्वैलरी।
02: दो हजार नगद

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here