भाजपा ने संगठन के 15 विभागों में संयोजकों एवं सह संयोजकों के नामों की घोषणा की है।

0
36
bktc ad 6 dec

 

देहरादून 27 फरवरी । भाजपा ने संगठन के 15 विभागों में संयोजकों एवं सह संयोजकों के नामों की घोषणा की है ।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशों पर प्रदेश संगठन के विभिन्न विभागों में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है । जिसमे सुशासन विभाग में ज्योति प्रसाद गैरोला, पॉलिसी रिसर्च संयोजक डॉ देवेंद्र भसीन, मीडिया संपर्क राजीव तलवार, प्रशिक्षण सुरेश भट्ट, राजनीतिक सुझाव और संवाद दान सिंह रावत, राष्ट्रीय कार्यक्रम और बैठक आदित्य कोठारी, पुस्तकालय और दस्तावेज मयंक गुप्ता, सहयोग व आपदा राहत सेवाएं धन सिंह धामी, अध्यक्ष कार्यालय प्रवास व कार्यक्रम पुष्कर सिंह, कला प्रचार साहित्य  कौस्तुभानंद जोशी, चुनाव प्रबंधन कुलदीप कुमार, चुनाव आयोग पुनीत मित्तल, कानूनी मामले संजय गुप्ता, पत्रिका और प्रशासन। अभिमन्यु कुमार विदेश कुंवर जपिंदर को प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है ।

सूची संलग्न

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here