बहुउद्देश्यीय शिविर में अधिकारियों के उपस्थित नही होने पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मांगा स्पष्टीकरण, आगे से सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के दिये निर्देश
हवालबाग में कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक रेखा आर्या ने सुनी जन समस्याएं,समस्याओं के त्वरित निस्तारण के अधिकारियों को दिए निर्देश
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने हवालबाग में विकसित भारत संकल्प यात्रा में की शिरकत, लोगो को गिनाई सरकार की योजनाए
Dehradun।सोमेश्वर(अल्मोड़ा) सूबे की कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने ग्राम पंचायत कनालबूंगा, हवालबाग(जनपद अल्मोड़ा) में “विकसित भारत संकल्प यात्रा”कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।कनालबूंगा पहुंचकर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और उनकी जानकारी ली।
अपने संबोधन में मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि समाज के अतिंम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध हैं।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रदेश में सभी लाभार्थियों तक जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।इस यात्रा का उद्देश्य केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों को विशेषकर कमजोर वर्ग के लोगों को योजना के दायरे में लाना है।कहा कि केंद्र की 17 प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी देना और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।
उन्होंने इस दौरान उपस्थित जनता को राज्य सरकार की योजनाओ के बारे में बताया।
कार्यक्रम में इस दौरान विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित लाभार्थियों को भी योजनाओं का लाभ दिया गया।जिन व्यक्तियों के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किश्त जारी हुई उन्हें चेक वितरित किये गए वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिनके मकान बन चुके उन्हें चाभी सौंपी गई।साथ ही उज्ज्वला गैस योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन ,महालक्ष्मी किट का वितरण भी किया गया।साथ ही अन्य योजनाओं से भी लोगो को लाभान्वित किया गया।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने इस दौरान बहुउद्देश्यीय शिविर लगाकर स्थानीय जनता की समस्याओं को भी सुना।इस दौरान स्थानीय जनता ने उन्हें अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिसपर कैबिनेट मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों से सभी की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।वहीं कार्यक्रम में कृषि,सिंचाई,श्रम,पेयजल,विधुत विभाग के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर काबीना मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की।उन्होंने कहा कि यह घोर लापरवाही की बात है कि जब यहां पर शिविर का आयोजन किया गया है तो ऐसे में समस्त विभागों के अधिकारियों को उपस्थित रहना चाहिए था लेकिन कुछ अधिकारी अनुपस्थित रहे।उन्होंने संबंधित अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा और कहा की आगे से ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर अवश्य कारवाही की जाएगी।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी संतोष पंत,सहायक परियोजना निदेशक तारा ह्यांकी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर प्रसाद,खंड विकास अधिकारी केसर सिंह,जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट,मंडल महामंत्री देवेंद्र मेहरा,जिला पंचायत सदय महेश नयाल,मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चिलवाल, पूर्व मंडक अध्यक्ष देवेंद्र नयाल,मंडल उपाध्यक्ष गणेश जलाल,महेंद्र बिष्ट,अशोक जलाल,अर्जुन बिष्ट सहित विभागों के अधिकारीगण,पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय जनता उपस्थित रहे।