चौकी प्रभारी के साथ की अभद्रता मुकदमा दर्ज

0
6

चौकी इंचार्ज के फोन को जमीन पर पटका

देहरादून। शिकायतकर्ता जुगल किशोर निवासी गंगोल, पंडितवाड़ी द्वारा चौकी सर्किट हाउस पर विपक्षी गौरव धीमान निवासी गंगोल पंडितवाड़ी के विरूद्ध गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुये विवाद में विपक्षी द्वारा रात्रि में उनके घर के शीशे तोड़ने के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्र पर चौकी प्रभारी सर्किट हाउस द्वारा विपक्षी गौरव धीमान को आवश्यक पूछताछ हेतु चौकी पुर बुलाया गया था। गौरव धीमान अपनी माता श्रीमती इन्दु धीमान तथा बहन काजल धीमान के साथ चौकी पर आया। चौकी पर गौरव धीमान से घटना के संबंध पूछताछ के दौरान उसकी बहन काजल धीमान व अन्य परिजनों द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की गई तथा चौकी प्रभारी के हाथ से उनका मोबाइल फोन छीनकर जमीन पर पटक दिया। घटना के संबंध में चौकी प्रभारी सर्किट हाउस द्वारा उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध दी गयी तहरीर के आधार पर थाना केन्ट में मु0अ0सं0- 115/25, धारा 132/221/324(4)/351/352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here