नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने उत्तर प्रदेश से किया गया गिरफ्तार

0
31
bktc ad 6 dec

 

अभियुक्त के कब्जे से नाबालिक युवती को बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

Dehradun।दिनांक 21-09-2024 को पीड़ित निवासी सेलाकई द्वारा थाना सेलाकुई पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नाबालिक पुत्री उम्र 14 वर्ष को अभियुक्त सोनू कुमार बहला फुसलाकर भगा ले गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सेलाकुई पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नाबालिग युवती की बरामदगी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिस पर थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मुखबिर तथा सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित करते हुए दिनांक: 27-09-24 को अभियुक्त सोनू कुमार को जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करते हुए उसके पास से नाबालिग युवती को बरामद किया गया। पूछताछ में पीडिता ने अभियुक्त द्वारा उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने की बात बताई गई। जिस पर मुकदमे में  पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- सोनू कुमार पुत्र रामकुमार निवासी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश हाल निवासी जमनपुर सेलाकुई उम्र 28 वर्ष।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here