पंजाब का अन्तर्राज्यीय नकबजन गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में ।
क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में हुई चोरी की बड़ी घटना का पुलिस ने किया खुलासा।
अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई ढाई लाख रुपये अनुमानित कीमत की ज्वैलरी व नगदी हुई बरामद।
गिरफ्तार दोनो अभियुक्त शातिर किस्म के है अपराधी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सर्विसिंग के नाम गली मोहल्लों में जाकर करते थे घरों की रैकी।
रैकी के दौरान बंद घरों को चिन्हित कर देते थे नकबजनी की घटना को अंजाम।
Dehradun।दिनांक 29/07/24 को पीड़ित राजेश कुमार पुत्र रामगोपाल मौर्य निवासी सोसायटी एरिया सुरभि स्वीट शॉप वाली गली, थाना क्लेमेंटटाउन देहरादून ने थाना क्लेमेंटटाउन पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि 29/07/2024 को वह अपने काम पर गये थे, इस दौरान घर पर कोई मौजूद नहीं था, जब घर वापस लौटकर आये तो देखा कि उनके घर से किसी अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर घर में रखी सोने एवं चांदी की ज्वैलरी तथा नगदी को चोरी कर ली। पीड़ित की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना क्लेमेंटटाउन पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिस पर थानाध्यक्ष क्लेमेंटटाउन द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीमें गठित की गयी। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया।
पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के दौरान दिनांक 10/08/24 को पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दिनाँक 29/07/2024 को सोसायटी एरिया सुरभि स्वीट शॉप वाली गली में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त EON कार से भारूवाला से आईएसबीटी की तरफ जा रहे हैं, जो संभवतः किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा झील तिराहे के पास चेकिंग के दौरान सामने की ओर से आ रही सफेद रंग की EON कार को रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक द्वारा वाहन को भगाने का प्रयास किया गया, किंतु पुलिस टीम द्वारा तेजी व फुर्ती से कार सवार व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। वाहन सवार व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम सरबजीत सिंह पुत्र जरनेल सिंह निवासी न्यू अरर्जेश नगर, थाना बटला रोड अमृतसर पंजाब तथा सन्नी सिंह पुत्र बल्ली सिंह निवासी 62 गली नंबर 02 नियर भवानी पैलेस थाना स्योहाता जिला अमृतसर पंजाब उम्र 35 वर्ष बताया।
पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से नगदी व ज्वैलरी बरामद हुई, बरामद ज्वैलरी के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा उसे क्लेमेनटाउन क्षेत्र में एक बंद घर से चोरी करना तथा कुछ ज्वैलरी को उनके द्वारा राह चलते व्यक्ति को बेच देना बताया गया। दोनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरण :-
पूछताछ में अभियुक्त सनी सिंह द्वारा बताया गया कि वे दोनों योजनाबद्ध तरीके से घटनाओं को अंजाम देते है, वे अपने पास विभिन्न कंपनियों के विजिटिंग कार्ड रखते है तथा गली मोहल्लों में घूमने के दौरान लोगो को उक्त विजिटिंग कार्ड दिखाकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सर्विसिंग के नाम पर घरों की रैकी करते है, इस दौरान किसी घर के बंद मिलने पर मौका देखकर घटना को अंजाम दे देते है।
दिनाँक 29/07/2024 को भी दोनो अभियुक्तों ने क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सर्विसिंग के बहाने घूमने के दौरान उक्त घर को चिन्हित किया था तथा मौका देखकर अभियुक्त सन्नी सिंह घटना को अंजाम देने के लिए घर मे घुस गया तथा अभियुक्त सरबजीत गाड़ी लेकर कुछ दूरी पर खड़ा हो गया तथा आने जाने लोगो पर नजर रखने लगा। घटना के बाद अभियुक्तों द्वारा अपने नशे के लिए चोरी की कुछ ज्वैलरी को राह चलते लोगो को बेच दिया था, आज भी अभियुक्त घटना में चोरी गयी ज्वैलरी को बेचने तथा दोबारा किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में वापस देहरादून आये थे।
बरामद माल का विवरण।
1- घटना में चोरी की गई लगभग ढाई लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी
2- 1500 रुपए नगद
3- घटना में प्रयुक्त कार EON संख्या PB02DK.6529
अभियुक्त सन्नी सिंह का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 228/2017 धारा 420/120 भादवि, थाना अमृतसर, पंजाब।
2- मु0अ0सं0- 141/2017 धारा 61 आबकारी अधिनियम, थाना तरनतारण, पंजाब।
3- मु0अ0सं0- 22/2020 धारा 457/380/511 भादवि, थाना तरनतारण, पंजाब।
4- मु0अ0सं0- 69 /2021 धारा 419 भादवि, थाना तरनतारण, पंजाब।
5- मु0अ0सं0- 175/2021 धारा 380/411 आईपीसी, थाना कपूरथला, पंजाब।
6- मु0अ0सं0- 380/2022 धारा 380/411 भादवि, थाना अमृतसर, पंजाब।
7- मु0अ0सं0- 139/2022 धारा 454/380 /411 भादवि, थाना लुधियाना, पंजाब।