सरेआम गुंडई दिखाने वालों को दून पुलिस लायी घुटनो पर

0
16
bktc ad 6 dec

 

युवकों पर डंडों से हमला करने वाले 04 अभियुक्तो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के दिए थे निर्देश।

पुलिस द्वारा वीडियो में दिख रहे पीड़ितों की पहचान कर उनसे किया था संपर्क, घटना के संबंध में ली थी जानकारी।

गाड़ी बैक करने को लेकर हुए मामूली से विवाद में अभियुक्तो द्वारा दिया गया था घटना को अंजाम।

 

Dehradun।सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जिसमे कुछ व्यक्तियों द्वारा 02 युवकों के साथ मारपीट की जा रही थी, उसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष प्रेम नगर को मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, जिस पर प्रेमनगर पुलिस द्वारा वीडियो में दिख रहे पीड़ित युवकों की पहचान करते हुए उनसे सम्पर्क कर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो पीड़ित  रिशब अंतवाल पुत्र जय किशोर निवासी मिट्ठी बेहरी, थाना प्रेमनगर, देहरादून द्वारा बताया गया कि वह अपने एक अन्य साथी सरबजीत के साथ अपनी कार से खाना खाने बिधौली गए थे, इसी दौरान ग्रीन व्यू हॉस्टल बिधोली के सामने कार को बैक करने को लेकर हॉस्टल में रहने वाले गार्ड के साथ कहासुनी हो गई, इसी कहासुनी के दौरान हॉस्टल में कार्य करने वाले गार्ड और अन्य स्टॉफ के कर्मियों द्वारा उनके ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में पीड़ित से तहरीर लेकर दिनांक 01/10/2024 को अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

घटना के संबंध में प्राप्त वीडियो के आधार पर पीड़ितो से मारपीट करने वाले अभियुक्तगण की पहचान कर ग्रीन व्यू हॉस्टल बिधोली में जॉब करने वाले 04 मुख्य अभियुक्तगण 1- अलख पुत्र कृष्ण कांत अग्निहोत्री निवासी ग्राम भूसेरा, थाना राजापुर, जिला फरुखाबाद, उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष 2- प्रबल पुत्र कल्लन निवासी ग्राम खुटिया, थाना कमालगंज, फरुखाबाद, उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष 3- आलोक दुबे पुत्र राम बालक दुबे निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष 4- ललित मोहन पुत्र नारायण मिश्रा निवासी ग्राम जोहरा खेड़ा, गुरसाई गंज, जिला कन्नौज उम्र 25 वर्ष को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- अलख पुत्र  कृष्ण कांत अग्निहोत्री निवासी ग्राम भूसेरा, थाना राजापुर, जिला फरुखाबाद, उत्तर प्रदेश हाल वार्डन ग्रीन व्यू हॉस्टल, बिधोली, प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 27 वर्ष

2- प्रबल पुत्र कल्लन निवासी ग्राम खुटिया, थाना कमालगंज, फरुखाबाद, उत्तर प्रदेश हाल वार्डन ग्रीन व्यू हॉस्टल, बिधोली, प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 23 वर्ष

3- आलोक दुबे पुत्र राम बालक दुबे निवासी उपरोक्त हाल ड्राईवर ग्रीन व्यू हॉस्टल, बिधोली, प्रेमनगर, देहरादून उम्र 25 वर्ष

4- ललित मोहन पुत्र नारायण मिश्रा निवासी ग्राम जोहरा खेड़ा, गुरसाई गंज, जिला कन्नौज, उत्तर प्रदेश हाल वार्डन ग्रीन व्यू हॉस्टल, बिधोली, प्रेमनगर, देहरादून उम्र 25 वर्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here