यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों को दून पुलिस ने पढाया कानून का पाठ।

0
9
bktc ad 6 dec

 

दोषपूर्ण नम्बर प्लेट, मोडिफाइड साइलेंसर तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चालान,सीज की कार्यवाही कर वसूला जुर्माना ।

दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाने वाले 167 वाहनों का चालान कर वसूला 83500 रुपये का जुर्माना।

मॉडीफाइड साइलेंसर लगे 29 वाहनो को किया सीज।

एम0वी0 एक्ट के तहत 183 वाहनों से 91500 रू0 का संयोजन शुल्क वसूला।

देहरादून। दिनांक 29/11/24 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। दिये गये आदेशों के अनुपालन में आज जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वृहद स्तर पर अभियान चलाया गया। दून पुलिस द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।

दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाने वाले 167 वाहनों का चालान कर वसूला 83500 रुपये का जुर्माना

 मॉडीफाइड साइलेंसर में सीज वाहनों संख्या: 48

81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानों की संख्या: 248

81 पुलिस एक्ट के तहत वसूला जुर्माना: 1,24,000 रू0

एम0वी0 एक्ट के तहत वसूला जुर्माना: 1,19,000 रू0

08 वाहनों के न्यायालय के किये चालानों की संख्या: 46

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here