मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा वयोवृद्ध महिला देवी गोयल, उम्र 87 वर्ष से की मुलाकात

0
28

 

SSP देहरादून ने किया संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के अधीनस्थों को दिए निर्देश

ड्यूटी में तैनात पुलिस बल/ अर्धसैनिक बलों का किया उत्साहवर्धन

Dehradun आज दिनाँक 19/04/2024 को जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों में चल मतदान प्रक्रिया के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा कोतवाली नगर, पटेलनगर, नेहरुकोलोनी क्षेत्र में विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा सुरक्षा में नियुक्त पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। हिंदू नेशनल कॉलेज में स्थित मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा वयोवृद्ध महिला श्रीमती देवी गोयल, उम्र 87 वर्ष से मुलाकात की गई, जो उक्त मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु आयी थी। बातचीत के दौरान  देवी गोयल द्वारा बताया गया कि स्वतंत्र भारत का पहला चुनाव उनके द्वारा देखा गया था। वह अब तक भारत में सम्पन्न हुए सारे चुनावो में उनके द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया है। स्वतंत्र भारत के पहले चुनाव की बात आते ही उनके चेहरे पर एक अलग सी मुस्कान देखने को मिली।
:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here