दो बॉर्डर के बीच में बदमाश चेकिंग में फंसे।
चेकिंग पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया ।
फायर होने की सूचना।
बिहारीगढ़ और क्लेमेंटाउन पुलिस की घेराबंदी एसएसपी ने किया हाई अलर्ट।
एसएसपी मौके की घेराबंदी के लिए फोर्स के साथ निकल पड़े हैं।
देहरादून से बड़ी खबर दो बोर्डेरा के बीच चेकिंग के दौरान बिहारीगढ़ और क्लेमेंट टाउन पुलिस के द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर जोक दिए वही देहरादून एसएसपी अजय सिंह मौके की नजाकत को देखते हुए फोर्स के साथ निकल पड़े हैं और देहरादून पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।