प्रतिभाशाली खिलाडियों को नि:शुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण

0
18

7 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के छात्र ही इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

समर कैम्प के पहले तीस(३०) मेधावी खिलाडियों को 11 मई 2024 से 30 जून 2024 तक नि:शुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण देने की घोषणा की है |

कासीगा क्रिकेट अकादमी तथा वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी के सयुक्त तत्वावधान से प्रतिभाशाली खिलाडियों को नि:शुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण।

Dehradun।पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी के सुविख्यात क्रिकेटर विराट कोहली के कोच, द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित राजकुमार शर्मा के मार्गदर्शन एवं समन्वयन में  कासीगा स्कूल, देहरादून अपनी क्रिकेट अकादमी के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिवर (समर कैम्प) के उद्घाटन  पर गौरवान्वित है । ज्ञातव्य हो कि 1 फरवरी 2024 से ही कासीगा स्कूल, देहरादून के बीसीसीआई द्वारा अनुमोदित क्रिकेट मैदान में यह प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है ।
पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी और कासीगा क्रिकेट अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में यह विद्यालय क्रिकेट समर कैंप की मेजबानी कर रहा है , जिससे उत्साही खिलाडी क्रिकेट की दुनिया में खुद को समर्पित कर सकने हेतु तथा विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में अपने कौशल का विस्तार कर रहे हैं । इसमें फिटनेस सत्र, सुबह और शाम दोनों समय आयोजित किए जा रहे हैं , ताकि शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया जा सके तथा यह सुनिश्चित किया जा सके कि खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अच्छी स्थिति में हैं । अकादमी अभ्यास मैचों और घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन भी कर रही है , जिससे प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी योग्यता का परीक्षण करने का अवसर प्राप्त हो रहा है | अकादमी खेल के शारीरिक और मानसिक पहलुओं पर जोर दे रही है, सफलता के लिए एक संपूर्ण दृष्टिकोण के महत्व को पहचानते हुए युवा क्रिकेटरों की शैक्षिक यात्रा को समृद्ध कर विश्व स्तरीय शैक्षणिक संसाधनों तक पहुँचाने का भी प्रयत्न कर रही है ।
कासीगा की क्रिकेट अकादमी का उद्देश्य युवा क्रिकेटरों की आकांक्षा के लिए एक प्रकाशस्तंभ बनकर, कौशल विकास और खेल के लिए जुनून को बढ़ावा देना है | इस क्रिकेट अकादमी ने युवा क्रिकेटरों के कौशल विकास और खेल के प्रति जुनून को बढ़ावा देने के अपने वादे के अनुसार इस समर कैम्प के पहले तीस(३०) मेधावी खिलाडियों को 11 मई 2024 से 30 जून 2024 तक नि:शुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण देने की घोषणा की है | पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही इनकी छात्रवृत्ति सुनिश्चित की जायेगी | 7 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के छात्र ही इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here