IPL 2025 पर आया बड़ा अपडेट
16 मई को फिर से आईपीएल शुरू
देहरादून। क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। IPL 2025 एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 16 मई से शुरू हो सकता है। तो वहीं लीग का फाइनल मुकाबला 30 मई या फिर एक जून को होने की संभावना है। बीसीसीआई के एक सूत्र की माने तो बाकी बचे मैच अलग-अलग जगहों पर खेले जा सकते है। बता दें कि इस लीग की दोबारा से शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच से होगी। लखनऊ का एकाना स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा।
IPL 2025 के लिए 13 मई तक लखनऊ टीम के सभी प्लेयर्स इक्ट्ठा हो जाएंगे। लीग का क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर हैदराबाद में हो सकता है। तो वहीं क्वालिफायर 2 और फाइनल मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा। मौसम खराब होने पर फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में शिफ्ट किया जा सकता है।
जल्द ही बीसीसीआई द्वारा नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। पहले बीसीसीआई ने 9 मई को आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया था। भारत-पाकिस्तान के बीच बॉर्डर में बढ़ रहे तनाव को लेकर ये निर्णय लिया गया था। इससे पहले दिल्ली और पंजाब का मैच भी बीच में ही रोक दिया गया था।
अब खबर है कि ये लीग एक बार फिर से 16 मई से शुरू होने जा रही है। सभी टीमें अपने खिलाड़ियों को वापस बुला रही हैं। फाइनल मुकाबला 30 मई या 1 जून को होगा। बीसीसीआई के सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया, “हमने सभी लोगों को इस बारे में बता दिया है। टीमें अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को वापस बुला रही हैं। एकाना स्टेडियम मैच के लिए तैयार हो रहा है। लखनऊ की टीम 13 मई तक आ जाएगी।”