घटना से सम्बन्धित 01 महत्वपूर्ण गवाह के मा0 न्यायालय के समक्ष दर्ज कराये गये बयान।
पीडित बालिका के राजकीय बालिका निकेतन में बयान अंकित कराये जाने हेतु मा0 न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर किया अनुरोध, कल दर्ज कराए जाएंगे बयान।
सभी महत्पूर्ण कड़ी को साक्ष्य में जोड़ने के लिए SIT कर रही गहनता से जांच,शीघ्र अभियुक्तों का कस्टडी रिमांड भी लिया जाएगा: एसएसपी देहरादून।
देहरादून। ISBT में नाबालिग बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना की विवेचना के लिये एसएसपी देहरादून द्वारा एसआईटी का गठन कर घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों को एकत्र कर अभियुक्तों के विरूद्ध न्यायालय में ठोस प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में सर्विलांस टीम को घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों व सीसीटीवी फुटेजों को एकत्र करने हेेतु दिल्ली भेजा गया था, जहां टीम द्वारा कश्मीरी गेट बस स्टेशन तथा उसके आस-पास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेजों से घटना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये हैं। इसके अतिरिक्त घटना से सम्बन्धित 01 महत्वपूर्ण गवाह के आज न्यायालय के समक्ष बयान अंकित कराये गये, साथ ही पीडिता के बयान अंकित कराने हेतु एक प्रार्थना पत्र मा0 न्यायालय में दाखिल किया गया, जिसमे न्यायालय से पीडिता के राजकीय बालिका निकेतन में काउन्सलर की उपस्थिति में बयान अंकित कराने का अनुरोध किया गया है, कल पीड़ित बालिका के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान अंकित कराये जायेंगे।