जोशीमठ में बड़ा हादसा, हेलंग के पास टीएचडीसी साइट पर दरका पहाड़

0
7

हेलंग के पास टीएचडीसी साइट पर दरका पहाड़।

दो श्रमिकों की हालत गंभीर।

देहरादून। चमोली से बड़ी खबर सामने आ रही है। जोशीमठ में हेलंग के पास टीएचडीसी जल विद्युत परियोजना की सहायक कंपनी एचसीसी की डैम साइट के ऊपर अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे की तरफ आ गया। हादसे में वहां कार्य कर रहे चार श्रमिक घायल बताए जा रहे हैं।

चमोली से बड़ी खबर सामने आ रही है। जोशीमठ में हेलंग के पास टीएचडीसी जल विद्युत परियोजना की सहायक कंपनी एचसीसी की डैम साइट के ऊपर अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे की तरफ आ गया। हादसे में वहां कार्य कर रहे चार श्रमिक घायल बताए जा रहे हैं।

हादसा शनिवार का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा हेलंग के पास का बताया जा रहा है। टीएचडीसी (THDC) जल विद्युत परियोजना की सहायक कंपनी एचसीसी की डैम साइट के ऊपर अचानक पहाड़ दरक कर नीचे आ गया। हादसे के दौरान डैम साइट पर 200 मजदूर काम कर रहे थे। खबर लिखे जाने तक हादसे में 8 श्रमिकों के घायल होने की खबर है। हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है।

हादसे को लेकर चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि घटना में 8 लोग घायल हुए हैं। 4 घायलों का टीएचडीसी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जबकि 2 गंभीर घायलों को स्वामी विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में उपचार किया जा रहा है। वहीं पीपलकोटी में ही एक व्यक्ति का प्लास्टर करवाया जा रहा है। जबकि 1 गंभीर घायलों को मेडिकल कालेज श्रीनगर रेफर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here