साबरमती फ़िल्म देखने से बाद हमको महसूस हुआ की कैसे गोधरा के सच को देश की जनता से वर्षों तक छुपाया गया: रेखा आर्या
कैसे तब के एक प्रख्यात मीडिया चैनल ने भी गोधरा के तथ्यों को छुपाकर सुनियोजित तरीक़े से झूठ परोसने का कृत्य किया था: रेखा आर्या
देहरादून। टिहरी गढ़वाल: प्रदेश सरकार में युवा कल्याण एवं खेल मंत्री रेखा आर्या ने टिहरी गढ़वाल पहुंचकर टिहरी झील में होने वाले चार दिवसीय “तीसरे वाटर स्पोर्ट्स कप” का शुभारंभ किया ।
समारोह के उपरांत खेल मंत्री रेखा आर्या ने 35 वीं सीनियर राष्ट्रीय कैनो – स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 का फ्लैग दिखाकर शुरूआत की और इसके बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने स्वयं भी कैनोइंग कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और खिलाड़ियों को आगमी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी।
इसके साथ ही खेल मंत्री रेखा आर्या टिहरी के नगर पालिका के सिनेमा हॉल पहुंची जहाँ उन्होंने पार्टी के विधायकगणों और कार्यकर्ताओं के साथ ‘’द साबरमती रिर्पोट’’ फ़िल्म देखी ।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने साबरमती रिपोर्ट पर बोलते हुए कहा साबरमती फ़िल्म देखने से बाद हमको महसूस हुआ की कैसे गोधरा के सच को देश की जनता से वर्षों तक छुपाया गया और गोधरा की घटना के तथ्यों को सत्ता हासिल करने के दबाया गया । द साबरमती रिपोर्ट फ़िल्म से हमे यह भी पता चलता है की कैसे तब के एक प्रख्यात मीडिया चैनल ने भी गोधरा के तथ्यों को छुपाकर सुनियोजित तरीक़े से झूठ परोसने का कृत्य किया था ।सचाई कभी छिप नहीं सकती है , द साबरमती रिपोर्ट फ़िल्म गुजरात की सचाई को बयान करती और देश की सर्वोच अदालत सुप्रीम कोर्ट भी इसको पहले ही स्पष्ट कर चुका है।
इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या के साथ देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, जिला अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल राजेश नौटियाल, टीएचडीसी के निदेशक शैलेंद्र सिंह, इंडियन कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशान्त कुशवाह और उत्तरांचल ओलम्पिक संघ के सचिव डी. के. सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।