केदारनाथ से नव निर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने विधायक पद की ली शपथ।

0
10
bktc ad 6 dec

जो वादे केदारनाथ की जनता से किए गए हैं,उनको पूरा किया जाएगा:आशा नौटियाल

महिलाओं की आवाज विधानसभा में और मजबूती के साथ उठेगी,ये अच्छी बात है। आशा नौटियाल अनुभवी है,जिसका फायदा केदारनाथ की जनता को भी मिलेगा:ऋतु खंडूरी भूषण

देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा देहरादून में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर केदारनाथ की नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर आशा नौटियाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केदारनाथ का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उनका कहना है कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता है। इस दौरान उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार व्यक्त किया है. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ की जनता का आभार व्यक्त करते हुए आशा नौटियाल को बधाई एंव शुभकामनाएं दी है

वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का कहना है कि विधानसभा में एक और महिला विधायक आयी है,उससे महिलाओं की आवाज विधानसभा में और मजबूती के साथ उठेगी,ये अच्छी बात है। आशा नौटियाल अनुभवी है,जिसका फायदा केदारनाथ की जनता को भी मिलेगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here