क्रिसमस डे के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था की खुद संभाली कमान

0
41
bktc ad 6 dec

 

जनपद में पर्यटकों के अत्याधिक आवागमन पर मसूरी व देहरादून व आसपास के सभी होटल ,रिजॉर्ट फूल

एसएसपी देहरादून द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था की स्वयं की जा रही लगातार मॉनिटरिंग व दिलाराम चौक पर खुद संभाला ट्रैफिक का मोर्चा

Dehradun।क्रिसमस डे के अवसर पर व लंबा वीकेंड व बच्चो की छुट्टियां पड़ने पर मसूरी,देहरादून व आसपास के इलाको में पर्यटकों के अधिक आवागमन के कारण सभी होटल ,रिजॉर्ट फूल हो गए है ,उसके उपरांत भी पर्यटकों का आवागमन जारी है।
क्रिसमस डे के अवसर पर यातायात व्यवस्था के अधिक दबाव के कारण जनपद के सभी अधिकारी यातायात व्यवस्था संभालने हेतु मुख्य चौराहों व मुख्य मार्गों पर उपस्थित है, यातायात के अत्याधिक दबाव व अत्यधिक पर्यटक आने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वयं दिलाराम चौक पर ट्रैफिक का मोर्चा स्वयं संभाला व लगातार मॉनिटरिंग ट्रैफिक की की जा रही है, पर्यटकों के अत्यधिक आने के कारण शहर में यातायात का दबाव है सभी पुलिस अधिकारीगण यातायात व्यवस्था का संचालन स्वयं किया जा रहा है,ट्रैफिक व्यवस्था में ट्रैफिक पुलिस ,cpu के अतिरिक्त थानों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त फोर्स ड्यूटी हेतु लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here