अग्नि वीर भर्ती में मेडिकल टेस्ट से पहले होगा मनोवैज्ञानिक टेस्ट।

0
39
bktc ad 6 dec

13 फरवरी से चल रहा है अग्निवीर भर्ती के लिए नामांकन।

Dehradun। अग्निवीर भर्ती के लिए नामांकन 13 फरवरी से चल रहे हैं जो 21 मार्च तक चलेंगे। इस बार भर्ती योजना में कई बदलाव किए गए हैं शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट दी गई है मेडिकल टेस्ट से पहले मनोवैज्ञानिक परीक्षा देनी होगी। इसे पास करने वाले अभ्यर्थी को ही आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। साथ ही अग्निवीर क्लर्क के लिए टाइपिंग टेस्ट  देना होगा ।भर्ती कार्यालय   लैंसडाउन के निर्देशक  कर्नल परितोष मिश्रा ने प्रेस वार्ता में भर्ती प्रक्रिया में हुए बदलाव की जानकारी दी। कर्नल ने बताया कि सशस्त्र सेनाओ में चुनौती पूर्ण माहौल के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों का पता लगाने के लिए के एक नई अनुकूलन क्षमता परीक्षा शामिल की गई है । यह परीक्षा रैली के एक हिस्से के रूप में मेडिकल टेस्ट से पहले होगी।भी कार्यालय सहायक के लिए एक नया टाइपिंग टेस्ट भी लिया जाएगा। कर्नल परितोष मिश्रा ने बताया की इस बार  फिजिकल टेस्ट से पहले रिटन टेस्ट लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया की इस बार फर्जी उम्मीदवारों को बाहर निकालने के लिए आईरिस स्कैन के रूप में एक नई बायोमेट्रिक सत्यापन प्रक्रिया शामिल की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here