धूमधाम से मनाया गया सर्राफा मंडल होली मिलन समारोह

0
43
bktc ad 6 dec

खास फूलों और चंदन की होली खेली गई।

लगभग 500 से अधिक सर्राफा कारोबारियों ने प्रतिभाग करते हुए उत्सव को सफल बनाया।

Dehradun।  सर्राफा मंडल के अध्यक्ष सुनील मैसोन ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 500 से अधिक सर्राफा व्यापारियों ने एकजुटता के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। ऐसे आयोजनों से समाज मे आपसी भाई चारा एवम प्रेम तो बढ़ता ही है साथ मे अपनी संस्कृति एवं परम्परा को आने वाली पीढियों तक पहुचाने का माध्यम मिलता है ।

सर्राफा मंडल देहरादून के महासचिव अमित वर्मा द्वारा आये हुए सभी सर्राफा कारोबारियों का स्वागत सम्मान मंच से किया गया एवं कार्यक्रम की रूप रेखा को सभी के समक्ष रखा साथ ही उनके द्वारा सर्राफा मंडल देहरादून होली मिलन कार्यकारणी को बधाई देते हुए उनका प्रोत्साहन किया गया।

सर्राफा मंडल के उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र ढल्ला ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में देहरादून , विकासनगर , ऋषिकेश , मसूरी , हरिद्वार की सर्राफा एसोसिएशनो एवम सर्राफा मंडल के मेंबर्स को मिलकर लगभग 500 से अधिक सर्राफा कारोबारियों ने प्रतिभाग करते हुए उत्सव को सफल बनाया। साथ ही जानकारी देते हुए बताया गया कि कार्यक्रम में  म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक मधुर गीतों से सम्पूर्ण माहौल रंगमय करते हुए प्रफुल्लित कर दिया।
हास्य कलाकारो द्वारा हास्य के जरिये सभी का मनमोह लिया एवं कार्यक्रम को सकारात्मक रुख प्रदान किया। साथ ही फूलों एवं चंदन द्वारा एक खास फूलों और चंदन की होली खेली गई जिससे सम्पूर्ण वातावरण भागवातिक हो गया और सभी जमकर होली के गीतों पर नृत्य कर मगन हो गए।

कार्यक्रम का संचालन युवा सर्राफा मंडल के सचिव गौरव रस्तोगी द्वारा किया गया। जिनके द्वारा आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया साथ ही फूल माला एवं मोमेंटो देकर प्रोत्साहित करते हुए होली की ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई मंच द्वारा प्रदान की गई।

कार्यक्रम आयोजक समिति में अमित वर्मा, प्रितपाल बेदी ,   हर्ष रस्तोगी ,अखिलेश गुप्ता ,अनूप बडोनी , दीपक मराठा , सन्तोष माने आदि उपस्थित रहे ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here