02 कांवड़ियों को डूबने से बचाया एसडीआरएफ की टीम ने।

0
29

कावड़ मेला ड्यूटी में SDRF टीम द्वारा अलग-अलग घाटों में 02 कांवड़िये को डूबने से बचाया

Dehradun। हरिद्वार। 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो गया और कांवड़ियों का आवागमन भी शुरू हो गया है इसी के तहत हर साल की भांति इस बार भी कावड़ मेला ड्यूटी हरिद्वार में SDRF टीम को यात्रियों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील घाटों पर नियुक्त किया गया है।

दिनाँक 22 जुलाई 2024 को जनपद हरिद्वार के कांगड़ा घाट में गंगाजल लेने के दौरान एक कांवड़िया अनियंत्रित होकर गंगा के तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगा। कांवड़िये को बहता देख मौके पर मौजूद SDRF टीम के तैराक, *आशिक अली, शिवम*, व आपदा मित्र द्वारा बिना देरी किए कावड़िये को सुरक्षित बाहर निकाला, वहीं दूसरी ओर बैरागी कैंप में एक व्यक्ति नदी के बहाव में बह रहा था जहाँ घाट में मौजूद SDRF टीम के *रमेश भट्ट व विजय खरोला*, ने बह रहे व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू किया।

रेस्क्यू किए गए कावडियों का नाम

2. पवन कुमार पुत्र श्री राजकुमार उम्र 29 साल, रोहतक हरियाणा।

2. गिरीश कुमार, उम्र 45 (बैरागी कैंप घाट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here