46वीं अखिल भारतीय इलैक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता हेतु उत्तराखंड पॉवर स्पोर्ट्स ग्रुप की टीम का चयन।

0
16
bktc ad 6 dec

उत्तराखंड के ऊर्जा के तीनों निगमों के खिलाड़ियों ने चयन हेतु प्रतिभाग किया।

देहरादून।वड़ोदरा में 14 से 16 नवंबर 2024 तक आयोजित होने वाली 46वीं ऑल इंडिया इलैक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने हेतु देहरादून में उत्तराखंड पॉवर स्पोर्ट्स ग्रुप की सात सदस्यीय टीम का चयन संपन्न हुआ। संपन्न प्रतियोगिता में उत्तराखंड के ऊर्जा के तीनों निगमों के खिलाड़ियों ने चयन हेतु प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में यूजेवीएन लिमिटेड से गोपाल सिंह, ललित टम्टा, मनोज रावत, आशीष सिंह बिष्ट, प्रशांत, देवेन्द्र चौहान, आदित्य प्रकाश राठी, मोहित भट्ट, दीपक प्रसाद व विक्रम सिंह पिटकुल से जी.एस. बुदियाल, सुमित सिंह, तुषार गुप्ता, अमित गोयल, अमरेश धीमान, सरोज टोपाली, राहुल सिंह तथा यूपीसीएल से अमित कटारिया, ताजबर सिंह नेगी, अरविंद नेगी, बृजमोहन रावत, सचिन मेवाड़, जगदीश नेगी द्वारा प्रतिभाग किया गया। एकल वर्ग के फाइनल में मोहित भट्ट ने आदित्य प्रकाश राठी को हराया। युगल वर्ग में गोपाल सिंह व सुमित सिंह की जोड़ी ललित टम्टा व मनोज रावत को शिकस्त देकर विजेता बनी।

प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर टीम के मैनेजर एवं कोच पिटकुल के निदेशक परिचालन जी.एस.बुदियाल के मार्गदर्शन में तथा कप्तान ललित टम्टा के नेतृत्व में गोपाल सिंह बोरा, रक्षित भंडारी, मोहित भट्ट, मनोज रावत तथा सुमित राणा की टीम बड़ोदरा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा आयोजित चयन प्रतियोगिता में नोडल ऑफिसर, सेंट्रल स्पोर्ट्स कमेटी सचिन डंगवाल के साथ ही पवन राणा तथा जितेंद्र शाह भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here