पर्यवेक्षक संजय गुप्ता एवं विधायक पुरोला दुर्गेश लाल के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत किया
भारतीय जनता पार्टी उनको टिकट सौंपती है तो वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरकर जीत हासिल करेंगे: पृथ्वीराज चौहान
देहरादून। भाजपा के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चौहान ने आगामी निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए दावेदारी की है। इस दौरान पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि, अगर भारतीय जनता पार्टी उनको टिकट सौंपती है तो वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरकर जीत हासिल करेंगे।
बता दें कि, टिकट की दावेदारी से पहले पृथ्वीराज चौहान ने प्रदेश कार्यालय पहुंचकर निकाय चुनाव के लिए मेयर प्रत्याशी बनाए जाने हेतु संगठन मंत्री अजय कुमार से भेंट की। इससे पहले भी वह भाजपा के सभी प्रमुख नेताओं सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद माला राज लक्ष्मी शाह, पार्टी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंटकर आगामी निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी के रूप में आवेदन कर चुके है।
गुरुवार को पृथ्वीराज अपने कार्यकर्ताओं साथ महानगर कार्यालय पहुंचे। अगामी नगर निगम चुनाव में मेयर प्रत्याशी के लिए पर्यवेक्षक संजय गुप्ता एवं विधायक पुराला दुर्गेश लाल के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान उनके साथ शहर के सभी वर्गों के लोग मौजूद रहे।
इस दौरान मुख्य रूप से दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन, सुशील अग्रवाल, पंकज डिडान, संतोब सिंह, शेखर फुलारा, दिव्या सेठी, जसपाल, हरीश विरमानी, राकेश किशोर गुप्ता, हेम रस्तोगी, अमरजीत सिंह एवं बार एसोसिएशन देहरादून के अधिवक्ता आदि मौजूद रहे।