एसएसपी देहरादून का कड़ा एक्शन,सब इंस्पेक्टर मनोज भट्ट को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित।

0
35
bktc ad 6 dec

 

देहरादून।आवेदिका द्वारा लिखित तहरीर बाबत एसआई मनोज भट्ट द्वारा उसके साथ अनैतिक कार्य किये जाने संबंधित आरोप लगाते हुए थाना राजपुर पर लिखित तहरीर दी गई, तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 124/ 24 अंतर्गत धारा 323/ 506/ 509/
354ख/376 आईपीसी बनाम एसआई मनोज भट्ट पंजीकृत किया गया। उक्त प्राथनापत्र में आवेदिका द्वारा
घटना 17/12/2023 दर्शायी गई है, व भिन्न-भिन्न स्थानों पर आरोपी द्वारा मारपीट शारीरिक संबंध बनाए जाने संबंधी आरोप लगाए गए है। महिला संबंधित अपराध के दृष्टिगत उक्त अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक भावना द्वारा की जा रही है व उक्त विवेचना की पर्यवेक्षण महिला संबंधित अपराध होने पर क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर श्रीमती रीना राठौर के द्वारा की जाएगीl
एसएसपी देहरादून द्वारा si मनोज भट्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here