10-10 हजार के ईनामी गैंगस्टर इरफान व रिजवान 315 बोर तमंचे व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ़्तार।
गैंग लीडर दिलशाद और साजिद उर्फ कल्लन को पुलिस मुठभेड में पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार।
सर्राफा व्यापारी से लूटा गया जेवरात व नगद रुपये बरामद।
एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा।
Dehradun।रुद्रपुर, दिनांक 14 तारीख को सर्राफा व्यापारी संजीव कुमार वर्मा अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर रेहड़ से अपनी ज्वैलरी की ‘दुकान बंद कर अपने घर जसपुर वापिस आ रहा था। जेनेसिस तिराह (सूतमिल कट) हाईवे के पास पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार 03 बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की मोटरसाइकिल को लात मारकर रोड किनारे गिराकर तमंचे के बल पर व्यापारी व उसके बेटे से बैग लूट लिया था, बैग के अन्दर जेवरात, नगद रुपये व 02 मोबाईल फोन थे। संजय वर्मा की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंह नगर द्वारा उक्त घटना के हेतु पुलिस अधीक्षक काशीपुर, व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में पूछताछ व विवेचनात्मक कार्यवाही हेतू 10 टीमो का गठन किया गया था। कोतवाली जसपुर पुलिस द्वारा घटनास्थल, ज्वैलर्स की दुकान, व बदमाशों के आने-जाने वाले रास्तों के आस पास लगे CCTV कैमरो का गहनता से अवलोकन किया गया व आस पास के थानो से सक्रिय अपराधियों की जानकारी लेकर सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्ध अपराधियों से पूछताछ की गई।
मुखबिर की सूचना पर मुरलीवाला शरीफनगर रोड पर बने खण्डर से बदमाश इरफान व रिजवान को 01-01 अद्द तमंचा 315 बोर मय 02-02 अद्द जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। व अभियुक्तगण के . कब्जे से सर्राफा व्यापारी से लूटा गया जेवरात व नगद रुपये बरामद किये गये।
उक्त घटना के क्रम में पूर्व में दिनांक 26.09.24 को रात्रि के समय थाना कुण्डा पुलिस व SOG रुद्रपुर टीम द्वारा पुलिस मुठभेड में अभियुक्त साजिद उर्फ कल्लन को लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल पल्सर, लूट के मोबाईल फोन व लूट के 8500 रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया था। जबकि बदमाश इरफान पुलिस के ऊपर फायर झोंक कर मौके से फरार हो गया था।
शातिर बदमाश दिलशाद और साजिद उर्फ कल्लन के विरुद्ध थाना टाण्डा, कठघर, मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा, बाजपुर में लूट, डकैती, चोरी व गैंगस्टर के दर्जनो मुकदमे दर्ज है व अभियुक्त इरफान के विरुद्ध थाना ठाकुरद्वारा में गोकशी, व गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज है। पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि चारो साथियो ने एक साथ मिलकर ज्वैलर्स को लूटने के लिए लंबी योजना बनाई थी।