एक कुशल राजनेता के तौर पर आपसे तात्कालिक मुद्दों के समाधान की स्वाभाविक अपेक्षा है: राजीव महर्षि।
देहरादून । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य मीडिया समन्वयक एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस मौके पर राजीव महर्षि ने कहा कि आपके युवा नेतृत्व में प्रदेश की जनता को अनेक आशाएं हैं अब जबकि उत्तराखंड राज्य पूर्ण यौवन की दहलीज पर है तो ऐसे मौके पर जनता की आशाएं,अपेक्षाएं बढ़ जाती हैं। प्रदेश मे आज कई मुद्दे सतह पर हैं जो कुछ पृष्ठभूमि में है। एक कुशल राजनेता के तौर पर आपसे तात्कालिक मुद्दों के समाधान की स्वाभाविक अपेक्षा है ताकि प्रकाश पर्व के मौके पर लोगों के जीवन में उजाला लाया जा सके और अंधकार दूर हो वही राजीव महर्षि ने कहा की लोकतंत्र के स्तंभ नगर निकाय माने जाते हैं लेकिन निकायों के चुनाव पिछले 1 साल से लगातार तलते आ रहे हैं निकाय चुनाव न होने स नगर की जनता की उम्मीदें धूमिल हो रही है ऐसे में जनता का लोकतंत्र में विश्वास उठ जाएगा। इसलिए इसलिए चुनाव जल्द से जल्द करना जनहित में रहेगा। वही रजीवल्द ने कहा कि लोकतंत्र की पहली पाठशाला छात्र संघ चुनाव होते हैं लेकिन इस विषय कोलकरत्रीa के समक्ष लोकतंत्र के स्तंभ नगर निकाय के चुनाव कराने का अग्रह किया ।
राजीव महर्षि ने विश्वविद्यालयों में शीघ्र छात्रसंघ चुनाव कराने का अग्रह किया और मामले का जल्द समाधान किया जाने की मांग की । जिस पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सकारात्मक रूप से विचार करने के लिए आश्वस्त किया।