जनता उत्तराखंड में डबल इंजन की हैट्रिक बनाएगी : बलूनी
Dehradun। 6 सत्रों में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बलूनी ने कहा, समय के बदलाव के साथ भाजपा ने भी सांगठनिक कार्यकालापों में बड़ा बदलाव किया है जिसका नतीजा है दुनिया की सबसे बड़ा राजनैतिक संगठन बनना। उन्होंने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का मानना है कि भाजपा का स्वर्णिम काल अभी नहीं आया है जिसको लाने के लिए हम सभी को सहभागी बनना है। क्योंकि राजनैतिक विशेषज्ञों पहले 2014 में हमे हासिल 282 सीटों को स्वर्णिम काल बताया, फिर 2019 की 303 सीटों को स्वर्णिम बताया। लेकिन पार्टी का स्वर्णिम काल अभी आना है जिसके लिए बिना थके, बिना रुके आगामी लोकसभा चुनावों के लिए हम सबको जुटना है । उन्होंने आह्वाहन किया कि जीत तो हमारी तय है, लेकिन हमारी कोशिश होनी चाहिए ये जीत राजनीतिक इतिहास की सबसे बड़ी जीत होनी चाहिए । हम सबको मिलकर इस लोकसभा चुनाव में देश में और प्रदेश की सभी पांचों सीटों पर हैट्रिक लगाकर पी एम मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है । उन्होंने कहा, हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि मोदी जैसा नेतृत्व और भाजपा जैसा दुनिया का सबसे बड़ा संगठन हमे मिला है । उन्होंने कहा, डिजिटल दौर में मीडिया की महत्ता और चुनौतियां बढ़ गई हैं। हमारे प्रशिक्षित और सक्रिय मीडिया विभाग, सोशल मीडिया और आईटी के सहयोगी संयुक्त रूप से बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। इस दौरान बलूनी ने प्रतिभागी पदाधिकारियों से सुझाव लिए और उनके मीडिया मैनेजमेंट से जुड़े सवालों पर मार्गदर्शन दिया ।
बलूनी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की आज देश में विकास की गारंटी के पर्याय बन गए हैं। जनता का उन पर अगाध विश्वास उन्हें पुनः प्रचंड बहुमत से देश की कमान सौंपेगा। आमजन को विश्वास है 2024 और 2027 में प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा।
उत्तराखंड में आल वेदर रोड, केदारपुरी का पुनर्निर्माण, बद्रीनाथ धाम का मास्टर प्लान, जोशीमठ का ट्रीटमेंट, सीमा तक सड़कों का जाल, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का तेजी से पूर्ण होता कार्य और अब प्रधानमंत्री की गत यात्रा से कुमाऊं में आदि कैलाश यात्रा को लेकर तीर्थाटन और पर्यटन की अपार संभावनाएं आम जनता के बीच विश्वास दिलाती हैं कि मोदी को दिया गया वोट विकास की गारंटी है।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सौभाग्य योजना से बिजली, उज्ज्वला योजना से गैस सिलेंडर, जल जीवन मिशन से पेयजल, खाद्यान्न योजना से राशन और आयुष्मान भारत से उपचार जैसी योजनाओं ने भारत की तस्वीर को बदल दिया है।
बलूनी ने कहा कि राज्य सरकार जनअपेक्षाओं को पूर्ण करने में दिन-रात कार्य कर रही है। केंद्र के साथ राज्य सरकार की योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना डबल इंजन की गारंटी बन गया है।