स्वास्थ्य विभाग व रेडक्रॉस एक दूसरे के पूरक हैं ।
रेडक्रॉस विश्व के 190 से भी अधिक देशों में कार्य कर रहा है
Dehradun।”मानवता को जीवित रखना है” इस वर्ष की अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस की इस थीम पर दिनांक 8 मई 2024 को राजकीय इंटर कॉलेज मेंहूंवाला देहरादून में आयोजित रेडक्रॉस स्थापना दिवस के अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एन. के त्यागी ने कहा कि मानवता की निस्वार्थ सेवा करते हुए जगत कल्याण के लिए रेडक्रॉस से और अधिक आजीवन सदस्यों को जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और रेडक्रॉस एक दूसरे के पूरक व सहयोगी हैं।
स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला रेडक्राॅस शाखा देहरादून के चेयरमैन डॉ एम एस अंसारी ने कहा कि मानवता को जीवित रखने के लिए हमें दूसरों के बुरे समय अर्थात दुख के समय में उनकी पीड़ा को कम करने का निरंतर प्रयास करना होगा। उनके साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए बिना किसी भेदभाव के विश्व की समस्त मानव जाति का कल्याण की भावना से कार्य करना होगा। उन्होंने उत्तराखंड में आई विभिन्न आपदाओं के संस्मरण सुनाते हुए छात्र-छात्राओं एवं सभी उपस्थित लोगों को इनसे प्रेरणा लेकर कार्य करने की अपील की है।
सचिव कल्पना बिष्ट ने कहा कि सर जीन हेंड्री डूनेट का जन्म दिवस अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के रूप में मनाया जाता है जिन्होंने अपनी संपूर्ण जीवन को मानव कल्याण के लिए समर्पित किया उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस एकमात्र विश्व की ऐसी संस्था है जिसको विश्व का सबसे बड़ा नोबेल शांति पुरस्कार चार बार प्राप्त हुआ है। यह अपने सात सिद्धांत मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्वैच्छिक सेवा, एकता, सार्वभौमिकता पर कार्य करता है। रेडक्रॉस विश्व के 190 से भी अधिक देशों में कार्य कर रहा है यह विश्व की सबसे विश्वसनीय संस्था मानी जाती है उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं से भी रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य बनने की अपील की है।
परिषदीय परीक्षा 2024 में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में सभी विषयों में 75% से अधिक अंक लाकर सम्मान सहित उत्तीर्ण होने वाली विद्यालय की सभी छात्राओं को रेडक्रॉस की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें सुमैया महक मलिक नबी नबिया सना खातून नेहा सादिया उजमा रिसाना परवीन आरजू बुशरा जहां बटेरी चांदनी राकिबा परवीन नगमा फिजा परवीन तनीषा शामिल रहे। इसके साथ ही
विचार गोष्ठी को राज्य कोषाध्यक्ष मोहन खत्री वाइस चेयरमैन सुभाष सिंह चौहान प्रबंध समिति के सदस्य योगेश अग्रवाल विद्यालय के प्रधानाचार्य बलबीर सिंह पवार ने भी विषय पर अपने विचार रखें और एक स्वर में मानवता की निस्वार्थ सेवा के लिए आग्रह किया।
इस अवसर पर अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मतलूब हसन रेडक्रॉस के सक्रिय सदस्य डॉ. शिफाअत अली अंसारी डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया डॉ. पी के गोयल डॉ नारायण सिंह रूपाली शर्मा अनामिका सोनी गुप्ता पूनम भटनागर सुधा चौहान गुरमीत सिंह चंदेल आशीष चनालिया रेनू सेमवाल दीपाली शर्मा गजेंद्र भट्ट इत्यादि सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।