त्रिवेंद्र रावत ने कांग्रेस पर साधा निशाना,कांग्रेस ने किया सनातन संस्कृति का अपमान

0
30
bktc ad 6 dec

Dehradun।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हल्द्वानी पहुंचे। हल्द्वानी पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने त्रिवेंद्र सिंह रावत का भव्य स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि मुस्लिम मतदाताओं ने सबसे ज्यादा वोट भाजपा को दिए हैं। उत्तराखंड की जनता कांग्रेस के लोगों से पूरी तरह से हताश है।

हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड की सभी पांचों लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा की कांग्रेस के लोगों से प्रदेश की जनता पूरी तरह से हताश है। जिसके चलते वह लोग जनता के बीच वोट मांगने भी नहीं निकले।

त्रिवेंद्र रावत ने कहा कांग्रेस ने सनातन संस्कृति का अपमान करने का काम किया है। राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान कांग्रेस ने कार्यक्रम से किनारा किया था, जिससे देश की जनता नाराज है। वहीं हरिद्वार लोकसभा सीट पर मुस्लिम मतदाताओं के भारी संख्या में वोटिंग करने के सवाल पर त्रिवेंद्र रावत ने कहा की इस बार के चुनाव में मुस्लिम वोट भाजपा को मिला है।

भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि मुस्लिम मतदाता भी कांग्रेस से नाराज है क्योंकि कांग्रेस ने उनको सिर्फ राजनैतिक रूप से इस्तेमाल करने का काम किया है। ऐसे में मुस्लिम मतदाताओं ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा को अच्छा वोट दिया है और 4 जून को परिणाम भाजपा के पक्ष में आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here