Dehradun।उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है उत्तराखंड मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह के मुताबिक 3 फरवरी देर शाम से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना है और वही 2500 मीटर तक और उससे ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होगी । विक्रम सिंह ने बताया कि 4 फरवरी से प्रदेश में ज्यादातर हिस्सों में मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना और ज्यादा है। उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग बागेश्वर चमोली पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी होगी। मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि 6 तारीख के बाद मौसम साफ होगा।