पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल पहुंचाया।
मृतक शराब का आदी था।
Dehradun। दिनांक 21-08_2024 को थाना कैंट को कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि शनि मन्दिर, आर0आई0एम0सी0 के पास सड़क किनारे नाली में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पडा है, उक्त सूचना पर थाना कैंट से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा उक्त व्यक्ति को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मृतक के पास से पहचान सम्बंधी कोई दस्तावेज नही मिला, पुलिस द्वारा मृतक की पहचान हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी फोटो को प्रसारित किया गया, जिसे देखकर मृतक के परिजन पुलिस के पास आये तथा मृतक व्यक्ति की शिनाख्त अपने पुत्र श्याम खत्री पुत्र सिंह बहादुर खत्री निवासी चांदमारी घघोंडा, कैंट, उम्र-46 वर्ष के रूप में की। मृतक के सम्बंध में जानकारी करने पर परिजनो द्वारा बताया गया कि मृतक उपरोक्त नशे का आदि था तथा उसकी नशे की लत के कारण उसकी पत्नी व बच्चे 16 वर्ष पहले घर छोडकर चले गये थे। परिजनो द्वारा बताया गया कि मृतक शराब के नशे में अक्सर रात-रात भर घर से बाहर रहता था, कल भी मृतक घर से शाम के समय शराब पीने के लिए गया था तथा रात को घर नही लौटा, परिजनो को सोशल मीडिया पर प्रसारित मृतक की फ़ोटो से घटना के सम्बंध में सूचना प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा मृतक का पंचायतनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवाया गया हैँ।